सिरसा: हैनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

 | 

पहले की दोस्ती, फिर करने लगी ब्लैकमेल

सिरसा, 14 मार्च (हि.स.) सिरसा जिला के डिंग थाना पुलिस ने हैनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पति-पत्नी को एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीडि़त व्यक्ति से सात लाख रुपये की डिमांड रखी, जिस पर पीडि़त व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों को एक लाख रुपये लेते हुए वीरवार को काबू कर लिया है।

डिंग थाना में दर्ज करवाई शिकायत में पुष्पा पत्नी राजबीर निवासी रूपाणा बिश्रोइयां हाल निवासी प्रीत नगर सिरसा ने बताया कि उसके पति राजबीर की दोस्ती मनोज व उसकी पत्नी किरन निवासी आदमपुर हिसार के साथ थी। किरण धीरे-धीर उसके पति राजबीर से फोन पर बातें करने लगी। किरन ने उसके पति से पहले दो हजार रुपये मांगे। इसके बाद वह लगातार पैसे की मांग करने लगी। पैसे न देने पर राजबीर को ब्लैकमेल करने लग गई। उसके पति ने मनोज व उसकी पत्नी किरन के फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। इसके बाद किरन ने उसके पति के खिलाफ डिंग थाना में झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी। किरन ने धमकी दी कि राजबीर की फोन कॉल उसने रिकार्ड कर रखी है और सात लाख रुपये की मांग कर दी, जिस पर उसके पति ने डर के मारे हां भर दी। बीती 13 मार्च को किरन व उसके पति मनोज ने साढ़े पांच लाख रुपये डिंग में देने के लिए बोला, जिस पर वह 1 लाख रुपये के पांच-पांच सौ के नोट लेकर बताए गए स्थान सर्विस रोड बग्गुवाली मोड़ पर पहुंची। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मनोज व उसकी पत्नी किरन को एक लाख रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल डिंग थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar