वन विभाग रेंजर व सहायक वनपाल 78 हजार रुपये नगद एवं एक लाख बीस हजार का चेक बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार

 | 
वन विभाग रेंजर व सहायक वनपाल 78 हजार रुपये नगद एवं एक लाख बीस हजार का चेक बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा स्पेशल टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए रेंज बोराव जिला चितौड़गढ के रेंजर राजेन्द्र चौधरी एवं नाका लोटयाना (उंडाखाल) के वनपाल सहायक राजेन्द्र कुमार मीणा को परिवादी से 78 हजार रूपये नगद व 1 लाख बीस हजार का सेल्फ चैक कुल 01 लाख 98 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी स्वंय के साथी की फर्म को निविदा से अलग वन क्षेत्र में ट्रेन्च व गड्‌डे खुदवाने का कार्य करवाये जा रहे है। वर्तमान समय में जितना काम करवा चुका है, उसका वन विभाग से भौतिक सत्यापन करवाने के बाद अलग-अलग राशि के बिल पेश किये थे। इन बिलो का भौतिक सत्यापन होने के बाद भी रेंजर राजेन्द्र चौधरी व सहायक वनपाल राजेन्द्र कुमार मीणा की ओर से बिल बनाने की एवज में रिश्वत मांग की जा रही है। वहीं रेंजर राजेन्द्र चौधरी ने स्वयं के लिए 20 प्रतिशत (आवंटित निविदा राशि का) व सहायक वनपाल के लिए 2 प्रतिशत (आवंटित निविदा राशि का) रिश्वत राशि मांगी।

जिस पर एसीबी कोटा स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान सहायक वनपाल राजेन्द्र मीणा ने 50 हजार रुपये प्राप्त किये गये तथा वहीं सोमवार को ट्रैप की कार्यवाही करते हुये रेंजर राजेंद्र चौधरी व वनपाल राजेंद्र मीणा को 78 हजार रुपये नकद व एक लाख बीस हजार का सेल्फ चेक कुल 01 लाख 98 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश