सिविल लाइन में निर्यातक के घर हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

 | 
सिविल लाइन में निर्यातक के घर हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार, एक फरार


मुरादाबाद, 7 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नगर ने दो दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में निर्यातक के घर हुई लूटपाट का खुलासा किया। मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोबाइल फोन नगद रुपए और चाकू आदि बरामद किया। मामले में एक आरोपित अभी फरार है।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह व सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि 4/5 अप्रैल की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिगर कॉलोनी तिकोनिया पार्क स्थित सी ब्लॉक में नासिर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन अकेले रहता है। अख्तर हुसैन निर्यातक हैं और वह परिवार संग अलग रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार/शनिवार देर रात्रि उनके घर पर छह नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घुस आए और उन्होंने उसके गले पर चाकू व तमंचा लगाकर उन्हें घर के बाथरूम में बंद कर दिया इसके बाद सभी ने घर में जमकर लूटपाट की और फरार हो गए थे। निर्यातक का कहना था कि सुबह नौ बजे के लगभग उनकी नौकरानी जब घर आई तो उसने बाथरूम का दरवाजा खोला जिसके बाद वह बाहर आए और उन्होंने देखा तो बेडरूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को लूट की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नासिर हुसैन का कहना है कि आरोपित बदमाश उनके घर में से एक लैपटॉप, सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन ले गए हैं।

मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक्कर की मिलक निवासी शावेज उर्फ सपेरा पुत्र इस्माइल उर्फ शकील, उबेद उर्फ बीडी पुत्र आसिफ उर्फ चटकानी, आदि उर्फ दतिया उर्फ मामू पुत्र नासिर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूट गया मोबाइल ₹60 नकद व दो चाकू बरामद हुए हैं। वहीं उनका चौथा साथी मोनू उर्फ मोलू उर्फ रहमान पुत्र शकील अभी फरार है। गिरफ्तार और रूपी तो उन्हें पूछताछ पर बताया कि हमें पता था कि नासिर घर में अकेला रहता है इसीलिए हम चार-पांच अप्रैल की दिन रात्रि नासिर के घर पहुंच गए और हमने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल