home page

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चरस तस्कर

 | 
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चरस तस्कर


कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और चमनगंज पुलिस ने रणनीति बनाते हुए करीब दो लाख रुपये कीमत की चरस के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक पिस्टल भी मिली है। इनमें से एक शातिर बिहार से माल लेकर आया था। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने दी।

पुलिस उपायुक्त अपराध एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक घर मे तीन शातिर चरस के साथ छुपे हुए हैं। चमनगंज थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने रणनीति बनाते हुए हुमायूं बाग थाना चमनगंज निवासी इमरान, हलीम कालेज चौराहा निवासी रियाज और मोतीबारी बिहार राज्य का निवासी अरमान अंसारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों के पास से दो किलो चार सौ साठ ग्राम चरस (कीमत दो लाख रुपये), एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और 2,500 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिसिया पूछताछ में शातिरों ने बताया कि बिहार राज्य से चरस लाकर शहर में फुटकर में बेची जाती थी। तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपितों की कुण्डली खंगाली जा रही है। साथ ही इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप