बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की हत्या

पलामू, 18 मार्च (हि.स.)।पलामू जिले के हुसैनाबाद बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी रामदेव ठाकुर उर्फ सीता राम ठाकुर (55) की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गयी। शव कार्यालय की छत से मंगलवार सुबह बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर छानबीन तेज कर दी है। मृतक रामदेव सदाजल गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार रामदेव ठाकुर सोमवार शाम ब्लॉक रोड स्थित उतर कोयल सिंचाई विभाग परिसर में बीआरसी कार्यालय में ड्यूटी पर आये थे।
मंगलवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो उनके घर वालों ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया। संपर्क नहीं होने पर बेटा गौतम ठाकुर मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचकर देखा तो मेन गेट अंदर से बंद था। उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्यालय के पीछे से किसी तरह अंदर जाकर देखा तो रूम में नहीं थे। जब छत पर चढ़ा तो देखा कि नीचे जमीन पर लगे एक गद्दे पर पड़े हुए थे और उनका सिर खून से लथपथ था। उनका मोबाइल वहीं पर पड़ा हुआ था।
सूचना पर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच की और शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिये अस्पताल भेजना चाहा, लेकिन वहां मौजूद बीआरसीकर्मी, शिक्षक, पारा शिक्षकों के अलावा मृतक के परिजनों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे।
सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, सीओ एवं बीडीओ ने लोगों को समझाने की कोशिश की और आश्वस्त कराया कि सरकारी स्तर से जो भी लाभ होगा, उसके आश्रितों को दिया जाएगा।
बीईईओ कौलेश्वर दास ने लोगों से कहा कि विभागीय जो भी लाभ होगा, उसे दिलाने का प्रयास करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक मृतक के आश्रितों को दिया।
मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता विनय सिंह यादव, सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पप्पू पटेल, बिनोद कुमार सिंह, शिक्षक निर्मल कुमार, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त कराया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार