भाजपा नेता के बड़े भाई पर बलात्कार का आरोप, FIR दर्ज

 | 
छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में भाजपा नेता के बड़े भाई शीतल सुराना पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शीतल सुराना ने पीड़िता को डरा धमका कर उससे संबंध बनाया और फोटो खींचकर बार-बार ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने लगातार कई बार महिला से संबंध बनाएं। तंग आकर जब उसने मना कर दिया तो उसके पति और बच्चों की गैर हाजिरी में उसके घर में घुसकर शीतल सुराना ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। आपको बता दे शीतल सुराना दंतेवाड़ा के भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना का बड़ा भाई है। अब तक शीतल सुराना की गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस फरार आरोपी शीतल सुराना की तलाश कर रही है। कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने FIR के इतने समय बाद तक भी भाजपा नेता के भाई की गिरफ्तारी न होने पर गीदम थाने पहुंचकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी और साथ ही प्रधानमंत्री से आरोपी को फांसी देने की अपील भी की है।