हत्या मामले में महाराष्ट्र से फरार बाबर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के शांती नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित को एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई ने सोमवार को फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह जानकारी मंगलवार को एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के कर्नलगंज निवासी मो.साजन उर्फ बाबर है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में स्थित शांतीनगर थाने में वर्ष 2020 में धारा 302, 307,120बी एवं 3/25/2017 आर्म्स एक्ट वनाम सिराज उर्फ सोनू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने प्रयागराज फील्ड इकाई एसटीएफ से सहयोग मांगा।
उक्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए शैलेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एसटीएफ इकाई प्रयागराज के निरीक्षक जय प्रकाश राय व उनकी टीम तलाश में जुटी हुई थी। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह यादव, किशन चन्द्र, अजय कुमार यादव एवं चालक मनोज कुमार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को फूलपुर से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वर्ष 2017 में मो. साजन के मामा सत्तार से उसका व उसके चाचा के लड़के सोनू से जमीन का विवाद चल रहा था। मामा सत्तार ने चाचा के लड़के शहजादे की हत्या करवा दी थी। उसका बदला लेने के लिए उसके मामा सत्तार हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपने पिता के चचेरे भाई सोनू के साथ मिलकर सत्तार की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके क्रम में वर्ष 2020 में सत्तार की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार था। पकड़े गए आरोपित को रिमाण्ड पर लेने के लिए महाराष्ट्र पुलिस न्यायालय में विधिक कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

