डेढ़ किलो सोना लूटने वाले बदमाश की निकाली परेड

 | 
डेढ़ किलो सोना लूटने वाले बदमाश की निकाली परेड


राजसमंद, 26 मार्च (हि.स.)। राजसमंद जिले के कांकरोली के मुख्य बाजार में ज्वैलरी शॉप से डेढ़ किलो सोना लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी का बापर्दा पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी को नंगे पैर परेड कराते हुए पुलिस वारदात स्थल पर ले गई और उससे लूट के तरीके को लेकर पूछताछ की।

राजसमंद पुलिस ने बिहार की कुख्यात सुबोध गैंग के गुर्गे मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ जलेबी (24) को 1400 किमी पीछा कर जलालपुर, बिहार से 20 मार्च को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी बिहार पुलिस की मदद से की गई।

23 अगस्त 2023 को कांकरोली थाना क्षेत्र के श्री रूपम गोल्ड ज्वेलरी शॉप पर 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश डेढ़ किलो सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी और 18 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस लूट में बिहार के वैशाली जिले की सुबोध गैंग के गुर्गे शामिल थे। इस गैंग का सरगना सुबोध सिंह जेल में रहते हुए भी अपराधी गिरोह संचालित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में पहले कृतिक कुमार उर्फ किट्टू (20) को 12 सितंबर 2023 को बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कांकरोली थाना इंचार्ज हंसाराम सीरवी के अनुसार, मामले में शामिल अन्य बदमाशों सौरभ कुमार, कृतिक कुमार, आशीष उर्फ कृष्णा की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता