बलरामपुर : फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार

 | 
बलरामपुर : फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार


बलरामपुर, 30 मार्च (हि.स.)। बलरामपुर पुलिस के द्वारा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को जिले के बरियों पुलिस चौकी ने मवेशी तस्करी में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

पुलिस के द्वारा बीते शनिवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 25 जुलाई 2024 की रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान बरियों पुलिस चौकी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि अंबिकापुर से पिकअप वाहन (जेएच 07 एम 3169) क्रूरतापूर्वक मवेशी लोड कर झारखंड की ओर लेकर जा रहा है। बरियों पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पिकअप को पकड़ने के लिए रवाना हुए। तभी चांची बैरियर के पास आरोपित अपनी पिकअप वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस को पिकअप वाहन में तीन मवेशी क्रूरतापूर्वक लाेड किए हुए मिले।

इसके बाद पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई। आरोपित घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित खुस्तर अंसारी (24 वर्ष) जिला गुमला (झारखंड) निवासी को हिरासत में लेकर बरियों पुलिस चौकी ले आई। जहां पूछताछ के बाद आरोपित खुस्तर अंसारी ने जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय