बिहार के पूर्वी चंपारण में दस हजार के इनामी जाली नोट कारोबारी ने किया आत्मसमर्पण

 | 
बिहार के पूर्वी चंपारण में दस हजार के इनामी जाली नोट कारोबारी ने किया आत्मसमर्पण


पूर्वी चंपारण,02 अप्रैल (हि.स.)।बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक जाली नोट कारोबारी ने पुलिस दबिश के बाद आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

बताया गया है कि आदापुर थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव निवासी आबिद अंसारी पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस दबिश के बाद उक्त अभियुक्त ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है । उल्लेखनीय है,कि 10 जून 2023 को उसके विरुद्ध कांड संख्या 176 / 23 के तहत जाली नोट के मामले में आदापुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था , जिसमें वह अब तक फरार चल रहा था। उसके लगातार फरारी को देखते हुए पुलिस कप्तान ने आबिद पर 10 हजार इनाम की घोषणा की थी। इस बीच अपने गिरफ्तारी व कुर्की जप्ती के भय से अभियुक्त ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। स्थानीय पुलिस अब आबिद को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार