सिरसा: बिना नंबर की स्कोर्पियो सवार दो युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

सिरसा, 3 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट ने बिना नंबर की स्कोर्पियो में सवार दो युवकों से करीब 30 लाख रुपये की 151 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सिरसा यूनिट के इंचार्ज तरसेम सिंह ने गुरुवार को बताया कि यूनिट की एक टीम हिसार रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बिना नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी नजर आई। गाड़ी के पास ही दो युवक खड़े थे।
पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों युवक गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने गाड़ी को घेर कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 151 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ सोनी पुत्र हरदीप सिंह निवासी हिजरावां कलां जिला फतेहाबाद व अनिल कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी काठ मंडी बीघड रोड जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
यूनिट प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं। आरोपी लखवीर सिंह के खिलाफ पंजाब, राजस्थान व हरियाणा मेंं तस्करी सहित कई आपराधिक केस दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar