रायपुर में कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत

 | 
रायपुर में कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत


रायपुर, 30 मार्च (हि.स.)। रायपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, ज‍ि‍ससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्त के साथ कव्वाली प्रोग्राम से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। युवक के दोस्त को हल्की चोंटे आई हैं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक रायपुर के सुंदर नगर का रहने वाला आशुतोष अग्रवाल है। उसकी उम्र 27 साल थी। वह पेशे से व्‍यापारी था। बीती रात 3 बजे वह ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था। कार में उसका दोस्त भी सवार था। कार तेज रफ्तार में सेरी खेड़ी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। फिर वह डिवाइडर पार करते हुए सड़क पर पलट गई। कार पलटते हुए सड़क किनारे ढाबे के तंदूर की भट्टी को टक्कर मार दी। जिससे कार के एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भीतर बैठा आशुतोष बुरी तरह घायल हो गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में उसका दोस्त भी सवार था उसे हल्की चोंटे आईं है। हादसे के बाद उसने ही पुलिस को सूचना दी। मामले में फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर