शहर में हेरोईन बेचते तीन आरोपित गिरफ्तार

 | 
शहर में हेरोईन बेचते तीन आरोपित गिरफ्तार


धमतरी, 26 मार्च (हि.स.)। शहर में हेरोईन बेचने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक ग्राम हेरोईज जब्त कर कार्रवाई कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के सिटी पार्क विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास सूरज उर्फ श्रवण रजक 27 वर्ष नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी, लवली उर्फ अभिनव तिवारी 35 वर्ष आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी और राहुल निर्मलकर उर्फ सिंकू 26 वर्ष इंद्रानगर वार्ड धमतरी अपने पास रखे प्लास्टिक पालीथिन में अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहा हैै। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तीनों को हेरोईन बेचते हुए पकड़ा। आरोपितों के पास से एक ग्राम हेरोईन, नकदी रुपये व मोबाइल को जब्त कर कार्रवाई की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा