शराब दुकान को हटाने लामबद्द हुए दानीटोला के रहवासी, ननि के सामने लगाए नारे

आंदोलन की चेतावनी, शरारती तत्वों का होने लगा जमावड़ा
धमतरी, 3 अप्रैल (हि.स.)। शहर के दानीटोला वार्ड में तालाब के आगे खोले गए देशी-विदेशी शराब दुकान के संचालन को लेकर गुरुवार को वार्डवासियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। वार्डवासी महापौर से मिलने पहुंचे थे लेकिन वे बैरंग लौट गए। वार्डवासियों ने निगम कार्यालय के सामने शराब दुकान बंद करो के जमकर नारे लगाए।
नई शराब दुकान खाेले जाने को लेकर अब विरोध प्रदर्शन होने लगा है। दानीटोला वार्ड से नगर निगम कार्यालय पहुंचे राजेन्द्र नाग, आसाराम साहू, निर्मला ध्रुव, थानसिंह साहू, त्रिलोक साहू, शत्रुघन साहू, घनश्याम ध्रुव, कुंतीबाई, दुलिया बाई, मोहिनी साहू, गीता साहू, पप्पू साहू, कुमारी साहू, गोदावरी साहू, सावित्री साहू, दशोदा साहू, सुखबाई साहू ने बताया कि वार्ड में देशी-विदेशी शराब संचालित होने से दिनों दिन माहौल बिगड़ रहा है। बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चे भी नशापान के गिरफ्त में आ रहे हैं। जिसके कारण कुछ बच्चों को नवरात्र और दीपावली के बीच में नशामुक्ति केंद्र रायपुर भेजा गया था। मदिरा दुकान के कुछ दूरी पर तालाब है। आसपास हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर स्थित है। जहां वार्ड की महिलाएं पूजा करने के लिए आती है। शराब दुकान के खुलने से शरारती तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है। निगम में नारेबाजी कर रहे लोकेश्वरी ध्रुव, लक्ष्मीबाई, जुगबाई, द्वारिका प्रसाद, रामप्रसाद साहू, ईश्वर साहू ने कहा कि शराब दुकानों के पास खोमचे भी संचालित हो रहे है। सिहावा मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी दिक्कतें होती है। शराब दुकान से शराब लेकर कई लोग वहीं पर पीने बैठ जाते हैं। गाली गलौच के कारण माहौल खराब होता हैं। वार्डवासियों ने कहा कि शराब दुकान को तत्काल बंद कराया जाए नहीं तो धरना प्रदर्शन और सड़कजाम भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा