कोटा क्षेत्र में निवास करने वाले एक युवक ने अपनी शादी के बाद दहेज में मोटर साइकिल का अभाव महसूस करते ही पत्नी के प्रति उत्तेजना जताई। इसके बाद भी, महिला ने किसी भी कठिनाई के बावजूद ससुराल में रहना जारी रखा। लगभग पांच सालों के बाद, ससुराल वालों ने महिला को मारपीट करके घर से निकाल दिया। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर जुर्म की जाँच की जा रही है। मंगला के धुरीपारा निवासी आराधना बंजारे की शादी पांच साल पहले कोटा क्षेत्र के घोंघाडीह में रहने वाले दिलेश बंजारे से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दिलेश और उसके घर के लोग दहेज में बाइक नहीं लाने की बात कहते हुए आराधना को प्रताड़ित करने लगे। दो महीने पहले दिलेश और उसके पिता साधे लाल बंजारे, मां प्यारी बाइ ने आराधना से मारपीट की।