गर्मी में हाथों हाथ बिक रहा रसीला तरबूज

 | 
गर्मी में हाथों हाथ बिक रहा रसीला तरबूज


धमतरी, 31 मार्च (हि.स.)। इस साल तरबूज का अच्छा उत्पादन होने से शहर में तरबूज की अच्छी आवक हो रही है। शहर के अलग-अलग स्थानों से काफी संख्या में तरबूज बिक रहा है। जानकारी के अनुसार धमतरी शहर में तरबूज की आवक कांकेर, पखांजूर, दुर्ग, भिलाई से हो रही है। तरबूज की अच्छी आवक होने व दाम कम होने से लोगों को कम कीमत में ही यह मिल रहा है।

गर्मी के मौसम में रसीले फलों का अपना अलग ही महत्व है। इस सीजन में तरबूज, खरबूज, आम, अंगूर सहित अन्य रसीले फल बहुतायत में मिलते हैं। लगभग महीने भर से शहर के अलग-अलग स्थानों में काफी संख्या में तरबूज की बिक्री हो रही है। धमतरी शहर के आंबेडकर चौक, रुद्री रोड, कलेक्ट्रेट मार्ग, सिहावा रोड, जैन मंदिर, रत्नाबांधा रोड, गोल बाजार, इतवारी बाजार, रामबाग, सिहावा चौक में स्थित दुकानों के अलावा नया रायपुर रोड में बड़े संख्या में तरबूज की बिक्री हो रही है। बठेना वार्ड के दुर्गा मंदिर के पास तरबूज बेंच रहे फल व्यवसायी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीजन के हिसाब से फल बेचते हैं। तीन साल से गर्मी में तरबूज बेचते आ रहे हैं। इस साल पखांजूर से तरबूज की आवक हो रही है। गर्मी बढ़ने के बाद तरबूज तेजी से बिकेगा। अभी 50 रुपये से 80 रुपये तक साइज के हिसाब से तरबूज बेच रहे हैं। मालूम हो कि श्यामतराई के थोक सब्जी बाजार से तरबूज व अन्य सब्जियां फल खरीदकर फुटकर विक्रेता गांव व शहर के अन्य चौक-चौराहों पर सामानों की बिक्री करते हैं।

थोक में प्रति किलो छह रुपये से सात रुपये बिक रहा तरबूज:

फल विक्रेता घनश्याम देवांगन बताया कि दुर्ग भिलाई से तरबूज की आवक हो रही है। अन्य शहरों में उत्पादन अच्छा होने से धमतरी में आवक अच्छी हो रही है। थोक में यह छह रुपये से सात रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। धमतरी के श्यामतराई थोक सब्जी मंडी में भी काफी संख्या में तरबूज की आवक हो रही है। यहां से स्थानीय फुटकर विक्रेता तरबूज खरीदकर चिल्लर में बेच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा