बलरामपुर : कलेक्टर और एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दिए निर्देश

 | 
बलरामपुर : कलेक्टर और एसपी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दिए निर्देश


बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आज बुधवार को कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खासतौर पर जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर जो जरूरी बदलाव करने हैं उसे शीघ्र करायें। अन्य जो दुर्घटना संभावित क्षेत्र है, उन्हें भी चिह्नित करें। ताकि उनमें भी जरूरी सुधार कार्य काराया जा सके।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों में सड़क दुर्घटना की संभावना रहती है वहां पर स्पीड कंट्रोल करने के लिए स्पीड ब्रेकर, जागरूकता बोर्ड व रिफ्लेक्टर लगाएं।

कलेक्टर ने जिले के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 343 एवं राजकीय राजमार्गाें में सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेतक चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपाय आवश्यक हैं। सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करायें।

कलेक्टर ने पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने के साथ ही आवारा पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही। साथ ही समय-सयम पर स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। साथ ही ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक सब्जी बाजारों में पार्किंक की व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी कार्य योजना बनायें।

बैठक में अपर कलेक्टर आरएस.लाल सहित समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय