बलरामपुर : रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा : रमन अग्रवाल

 | 
बलरामपुर : रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा : रमन अग्रवाल


बलरामपुर, 24 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्री सहित रामनवमी का पर्व भव्य रूप में मनाने हेतु शहर के सभी श्री रामभक्तो, विभिन्न हिंदू संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक शहर के प्राचीन राम मंदिर में बीते रविवार शाम को नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रामनवमी के अवसर पर भव्य आयोजन किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान हिन्दु नववर्ष के स्वागत् में शहर के सभी वार्डो के अधिकांश घरों में भगवान हनुमान जी का ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया। विगत वर्षों की भांति परम्परानुसार इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल की शाम 4 बजे से मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से भव्य श्री राम दरबार झांकी की शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कन्हर नदी तट स्थित राम मंदिर एवं गांधी मैदान तक जायगा। बैठक में श्रीराम दरबार शोभा यात्रा को भव्य एवं विशाल स्वरूप देने के लिए नगर के विभिन्न वार्डो से प्रभु श्रीराम दरबार की झांकी निकाले जाने का आग्रह किया गया है। राम दरबार की झांकी के साथ शोभा यात्रा में भाग लेने वाले टोली दल के उत्साहवर्धन की दृष्टि से राम दरबार की विभिन्न झांकीयों के मध्य प्रतिस्पर्धा आयोजित किये जाने का निर्णय भी लिया गया।

रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक के दौरान चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि यानी 3 अप्रैल को नगर के प्राचीन राम मंदिर में महाआरती आयोजन के लिए निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल होंगे। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी भक्तों ने महाआरती के लिए अपने-अपने घरों से प्रसाद और एक-एक दीपक लाने की बात कही।

रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा इस बार राम दरबार की झांकी को और वृहद स्वरूप देने के लिए राम दरबार की झांकी में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 35000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25000 रुपये एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 15000 रुपये नकद प्रदान किया जाएगा। वहीं झांकी दल में शामिल सभी प्रतिभागियों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये नकद राशि प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय