पुत्र की हत्या कर पिता ने फांसी लगाकर दी जान


धमतरी, 7 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी शहर से 10 किमी दूर ग्राम बोड़रा में एक पिता ने अपने छह साल के पुत्र की हत्या कर स्वयं फांसी लगा ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम है। घटना की जांच में पुलिस व फोरेसिंक टीम जुट गई है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोड़रा निवासी गोपेश्वर साहू छह अप्रैल की रात अपने छह वर्षीय मासूम पुत्र हेयांश साहू पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने व सिर पर हमला करने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता गोपेश्वर साहू अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर अर्जुनी पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। सात अप्रैल को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर है। मृतक युवक अपने मासूम पुत्र की हत्या कर स्वयं फांसी पर झूलने के कारण को जानने पुलिस ग्रामीणों व स्वजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपित मृतक गोपेश्वर साहू च्वाईस सेंटर व डेयरी संचालित करता था। ग्रामीणों ने बताया कि पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस संबंध में एसपी आंजनेय वाषर्णेय ने कहा कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फोरेसिंक टीम की रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा