6 साल के मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

 | 
राजधानी रायपुर के धरसींवा से एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. आरोप हैं की पड़ोस के नाबालिक लड़का ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं. पीड़िता के परिजनों ने जानकारी दी हैं की पीड़िता का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी हैं. यह मामला बीते गुरुवार 12 बजे की हैं. जिसके बाद पीड़िता को दोपहर 2 बजे थाना लेकर गए. लेकिन परिजन करीब 4 से 6 घंटे तक थाना में बैठाने का आरोप लगाया हैं. परिजनों के मुताबिक दोपहर 12 बजे से लेकर 9 बजे तक बैठाये रहे और न स्वास्थ्य की सेवा मिली और न ही कोई सहयोग। बताया जा रहा हैं की धरसींवा अस्पताल में उनका मुलाहिजा तक नहीं किया गया. जानकरी के मुताबिक पीड़िता का पुलिस पीड़िता का मामला भी दर्ज नहीं किया था. पुलिस केस को रफा दफा करने में लगी थी. लेकिन गांव वाले ने दबाव बनाया तब जा के पुलिस मामला दर्ज किया। गांव वालो का कहना हैं की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का कोई सहयोग नहीं मिलने से परिजन और गांव के कुछ लोग बच्ची को लेकर धरसींवा अस्पताल ले गए. धरसींवा अस्पताल में पीड़ित बच्ची को रेफर करने की बात आई तो हॉस्पिटल वाले सीधा साफ साफ मना कर दिए की हॉस्पिटल में एम्बुलेंस की सुविधा नहीं हैं. फिर पेट्रोलिंग गाड़ी से पीड़िता बच्ची को रायपुर के मेकाहारा में लाया गया. और इस बीच बच्ची बेहोश थी। इस मामले में पुलिस का कहना हैं घटना के बाद जब परिजन पीड़िता को लेकर थाना पहुंचे तो तकरीबन 5 बजे ही सुचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में नाबालिक आरोपी को भी तत्काल हिरासत में ले लिए गया था. यह घटना 12.30 बजे की हैं. पिता को इस घटना की जानकारी लगभग 3 बजे मिली जिसके बाद पिता काम से घर वापस आया. लगभग 5 बजे पीड़िता के परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए. और कुछ परिजन 6 बजे थाना आये. जिसके बाद तुरंत करवाई शुरू हुआ. नाबालिक आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया. पीड़िता बच्ची को पुलिस अपने गाड़ी में मेकाहारा का हॉस्पिटल ले के गए. पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई होने से महिला सब-इंस्पेक्टर मां को महिला थाना से तुरंत ले कर आए, पुलिस के द्वारा विधिवत और त्वरित कार्रवाई की गई. मौदहापारा थाना प्रभारी ने अस्पताल में परिजनों और डॉक्टर से बातचीत कर हर यथा संभव मदद और त्वरित करवाई करने का आश्वासन दिया गया.