दर्दनाक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत

 | 
दर्दनाक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत


दर्दनाक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत


गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर में गुरुवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सोनापुर थाना क्षेत्र के जुगदल में भयावह सड़क हादसा तीन लोगों की मौत उस समय हुई जब तीन लोग एक छोटा मालवाहक वाहन (एएस-21एसी-3309) में सवार होकर जागीरोड से गुवाहाटी की ओर आ रहे थे। हादसे में चालक की भी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वाहन सोनपुर के जुगदल में सड़क के किनारे खड़े ट्रक (एएस-01पीसी-5615) के पीछे से जा टकराया, जिसकी वजह से वाहन में सवार चालक समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि वहां छोटा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सोनापुर पुलिस और सोनापुर यातायात पुलिस की टीम पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे तीनों मृतकों के शव को वाहन से बाहर निकल गया। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी