बिलावर में ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत, पति घायल
Mar 16, 2025, 13:32 IST
| जम्मू,, 16 मार्च (हि.स.)। बिलावर में ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उज्जपुल बिलावर में हुई।
अधिकारी ने मृतक महिला की पहचान रेवा देवी और उसके पति की पहचान संजय कुमार निवासी गुडुफलाल के रूप में की।
घटना की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कश्मीर बुलेटिन को बताया कि उन्होंने आगे की जांच के लिए मामले का संज्ञान लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता