पिंगला में आंगनवाड़ी की बदहाली, खुले में खाना और शौचालय में राशन
पश्चिम मेदिनीपुर, 15 दिसंबर (हि. स.)। जिले के पिंगला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाड़गोकुलपुर इलाके के एक आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक सामने आई है। यहां बच्चों के लिए भोजन खुले आसमान के नीचे पकाया जा रहा है, जबकि एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) की रसोई सामग्री शौचालय के भीतर रखी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि शौचालय के ठीक सामने ही नौनिहालों की पढ़ाई कराई जा रही है।
स्थानीय अभिभावकों का आरोप है कि आंगनवाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। मजबूरी में बच्चों की पढ़ाई कभी खुले मैदान में तो कभी हाट के अस्थायी छप्पर के नीचे कराई जाती है। वहीं, भोजन पकाने के लिए कोई सुरक्षित रसोई व्यवस्था नहीं होने के कारण खुले स्थान पर ही खाना बनाया जाता है।
अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को जान जोखिम में डालकर आंगनवाड़ी केंद्र भेजना पड़ता है। ठंडी हवा, धूल और रेत के बीच छोटे-छोटे बच्चों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
आंगनवाड़ी केंद्र की कर्मी कृष्णा सुर चक्रवर्ती ने बताया कि केंद्र की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र की हालत बेहद खराब है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर वे स्वयं भी चिंतित हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आंगनवाड़ी केंद्र के लिए सुरक्षित भवन, रसोई और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई और पोषण व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

