पथश्री परियोजना में दार्जिलिंग को मिली 155 नई सड़कों की सौगात
सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (हि. स.)। पूरे राज्य में पथश्री परियोजना के चौथे चरण की सड़क निर्माण का वर्चुअली शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। गुरुवार को कृष्णनगर के सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने सड़कों का शिलान्यास किया। इस दिन दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मिलाकर 155 सड़कों का निर्माण होगा। इस पर 110 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नक्सलबाड़ी में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद दार्जिलिंग जिला डीएम मनीष मिश्रा, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ज़िले के कार्यों की टेबलो का फ्लैग-ऑफ किया।
डीएम मनीष मिश्रा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 सड़कें, पहाड़ों में 34 सड़कें और नगर निकाय क्षेत्रों में 100 सड़क शामिल है। सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इन सड़कों के निर्माण से लोगों की समस्याएं कम होंगी।
वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पथश्री परियोजना से पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास होगा। सिलीगुड़ी महकमा परिषद में ही 20 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाएं होंगी। शिलान्यास होते ही नक्सलबाड़ी अस्पताल से कारबाला मैदान तक 1.10 किमी सड़क का काम शुरू हो गया है। डीएम, मेयर और सभाधिपति ने कार्यों का निरीक्षण किया। इसके अलावा नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा में भी एक और सड़क बनाई जाएगी। सड़क का शिलान्यास होते ही स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

