home page

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष गिरफ्तार

 | 

झाड़ग्राम, 15 दिसंबर (हि. स.)।

झाड़ग्राम के माणिकपाड़ा इलाके में स्कूल के अंदर ही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में गुस्सा है। सोमवार को भी स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माणिकपाड़ा इलाके के एक स्कूल की एक नाबालिग छात्रा इस यातना की शिकार हुई। लिखित शिकायत में छात्रा ने बताया है कि शनिवार दोपहर को विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने स्कूल के एक पुराने मिट्टी के कमरे में काम के बहाने उसे वहां बुलाया। आरोप है कि उस कमरे में उन्होंने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया।

आरोप है कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के बुलावे पर उस छात्रा के साथ एक सहेली भी स्कूल के एक पुराने कमरे में गई थी। लेकिन साथ गई उस छात्रा को वहां से चले जाने के लिए कहा गया। इसके बाद उस छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना के बारे में किसी को कुछ न बताने के लिए धमकी भी दी गई थी।

घर लौटकर उस छात्रा ने अभिभावकों को सब कुछ बता दिया। अभिभावकों ने शनिवार रात को ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को घटना के बारे में बताया था। प्रधानाध्यापक ने मामले की जांच का आश्वासन भी दिया। हालांकि अंततः उस परिवार ने प्रशासन की शरण ली।

रविवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने रात को ही उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को गिरफ्तार व्यक्ति को झारग्राम अदालत में पेश किया गया। इधर, इस दिन स्कूल के सामने एवीबीपी और एसएफआई ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय