खड़दह में बीएलओ के घर पर हमला
उत्तर 24 परगना, 10 दिसंबर (हि. स.)। मतदाता सूची के प्रकाशन से कुछ ही दिन पहले एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के घर पर हमले की घटना ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। खड़दह के सूर्यसेन इलाके में रहने वाले मानब चंद के घर पर मंगलवार रात में अज्ञात बदमाशों ने हमला बोला।
मानब चंद खड़दह विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 43 में बीएलओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिकायत के अनुसार, रात में अचानक बदमाशों के एक गिरोह ने उनके घर पर हमला किया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंके और दरवाजे पर लगातार लात-घूसे भी किए। इस घटना से मानब चंद और उनके परिवार के सदस्य बुरी तरह सहम गए।
जैसे ही इलाके में घटना की जानकारी फैली, सूर्यसेन इलाके में हंगामा मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय निर्दलीय पार्षद अर्पिता दासगुप्ता को दी गई, जो मौके पर पहुंचीं और पूरे मामले की जांच की।
घटना के बाद मानब चंद ने रात में ही स्थानीय खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पार्षद अर्पिता दासगुप्ता ने दावा किया कि उनके वार्ड में जो बीएलओ एसआईआर (विशेष संशोधन) से संबंधित काम कर रहे हैं, वे सभी अपनी जान के खतरे से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बीएलओ ने फोन पर उन्हें यह बात बताई है।
इस घटना के बाद बीएलओ मानब चंद ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा की मांग भी की है। यह घटना बीएलओ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर जब मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

