home page

कोलकाता पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

 | 

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को कोलकाता पहुंचे। इसी साल जुलाई माह में वे 18 दिन तक अंतरिक्ष में रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे थे। वह इंडियन सेंटर फॉर स्पेस फिजिक्स की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए यहां आए थे।

कार्यक्रम के दौरान कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इंडियन सेंटर फॉर स्पेस फिजिक्स के म्यूजियम में अपने नाम से स्थापित विशेष पवेलियन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने संग्रहालय का भ्रमण किया इस दाैरान वहां प्रदर्शित वैज्ञानिक उपकरणों और प्रयोगों को देखा।

शुभांशु शुक्ला दोपहर लगभग 12 बजे संस्थान पहुंचे, जहां उनका स्वागत संस्थान के निदेशक वैज्ञानिक डॉ. संदीप चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक समुदाय के कई सदस्य और विद्यार्थी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अंतरिक्ष यात्रा के उनके अनुभवों को सुनकर उत्साह व्यक्त किया।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर