home page

कूड़े के ढेर में आग लगते ही जोरदार धमाका, बाजार में अफरा–तफरी

 | 
कूड़े के ढेर में आग लगते ही जोरदार धमाका, बाजार में अफरा–तफरी


कूचबिहार, 10 दिसंबर (हि. स.)। जिले के दिनहाटा स्थित चौराहाट बाजार में बुधवार सुबह अचानक एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि बाजार के कपड़ा पट्टी इलाके में जमा कूड़े के ढेर में व्यापारियों ने आग लगाई थी। तभी अचानक जोरदार विस्फोट जैसा तेज़ आवाज़ हुआ और पूरा इलाका कांप उठा। जिससे बाजार में अफरा–तफरी मच गई।

स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि अचानक विस्फोट जैसी आवाज सुनकर हम सभी घबरा गए। बाद में पता चला कि यह धमाका कूड़े के ढेर में लगी आग से हुई है। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही दिनहाटा थाने के टाउन अशरफ अली और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

पुलिस का अनुमान है कि किसी ने पटाखों को कूड़े में फेंक दिया था, जो आग की वजह से फट गए। फिर भी घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार