बंगाल के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, पर ठंड बरकरार
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में शनिवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड का असर अब भी बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी कोलकाता की ठंड फिलहाल कूचबिहार और कलिम्पोंग जैसे उत्तरी जिलों की ठंड को टक्कर दे रही है। सुबह के समय कई इलाकों में कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।
दक्षिण बंगाल में शनिवार को सबसे कम तापमान बीरभूम जिले के श्रीनिकेतन में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा दमदम और डायमंड हार्बर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मेदिनीपुर में पारा 13.3 डिग्री, कृष्णनगर में 13.2 डिग्री, दीघा में 13.9 डिग्री और बांकुड़ा में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बहरमपुर और कांथी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कैनिंग में 12.6 डिग्री और बर्धमान में 13 डिग्री सेल्सियस रहा। बैरकपुर और पुरुलिया में पारा 13.4 डिग्री, आसनसोल में 13.2 डिग्री और पानागढ़ में 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर बंगाल में ठंड का असर और अधिक स्पष्ट नजर आया। रायगंज में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलीपुरद्वार में पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जलपाईगुड़ी में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल उत्तर और दक्षिण बंगाल, दोनों ही हिस्सों में अगले सात दिनों के दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
कोलकाता की बात करें तो शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को बढ़कर 15.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री कम है। वहीं, शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कोलकाता और आसपास के इलाकों में आसमान साफ और बादल रहित रहने की संभावना है। दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। हालांकि कोहरे के कारण किसी बड़े व्यवधान की आशंका नहीं जताई गई है।
कुल मिलाकर, बंगाल में ठंड का मौसम स्थिर बना हुआ है। तापमान में हल्की उठापटक जरूर देखी जा रही है, लेकिन फिलहाल कड़ाके की ठंड या अचानक मौसम बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

