home page

ईडी निदेशक राहुल नवीन के तीन दिवसीय कोलकाता दौरे को लेकर हलचल तेज

 | 
ईडी निदेशक राहुल नवीन के तीन दिवसीय कोलकाता दौरे को लेकर हलचल तेज


कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, राहुल नवीन गुरुवार को कोलकाता पहुंचेंगे और तीन दिनों तक राज्य में रहेंगे। हालांकि, उनके इस दौरे के औपचारिक उद्देश्य को लेकर ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसे हालिया इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि, आठ जनवरी को ईडी ने तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति से जुड़ी परामर्शदाता संस्था आई-पैक के कोलकाता कार्यालय और उसके संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं दोनों स्थानों पर पहुंची थीं। उनके साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी मौजूद थे। आई-पैक फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के चुनावी कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही है।

राज्य के सत्तारूढ़ दल का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईडी का इस्तेमाल कर तृणमूल कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार सूची और पार्टी से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल करने की कोशिश की। तृणमूल का दावा है कि आई-पैक कार्यालय में पार्टी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे, जिन्हें ईडी जब्त करना चाहती थी।

छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आईपैक के कार्यालय और प्रतीक जैन के घर से कुछ दस्तावेज और फाइलें अपने साथ ले जाते हुए देखा गया था। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह वहां राज्य की प्रशासनिक प्रमुख के रूप में नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की ‘चेयरपर्सन’ के रूप में गई थीं। इस घटनाक्रम के बाद ईडी ने राज्य सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए, जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंच गया। हाई कोर्ट से होते हुए यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

ईडी ने इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच की मांग भी की है। वहीं, आई-पैक प्रकरण को लेकर केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों के बीच कानूनी टकराव की स्थिति बनी हुई है। कोलकाता और विधाननगर पुलिस ने ईडी के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि ईडी ने पुलिस की भूमिका को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया है। फिलहाल अदालत ने ईडी के खिलाफ किसी भी प्रकार की दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

इसी पृष्ठभूमि में ईडी निदेशक राहुल नवीन का कोलकाता दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वे गुरुवार को कोलकाता पहुंचेंगे, शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में राज्य के ईडी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शनिवार को दिल्ली लौट जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों दिनों के लिए ईडी अधिकारियों को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इन बैठकों में आई-पैक प्रकरण पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि, राहुल नवीन इससे पहले 9 जनवरी, 2024 को भी पश्चिम बंगाल आए थे। उससे चार दिन पहले संदेशखाली में तृणमूल से निष्कासित नेता शहजहां शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर हमला हुआ था, जिससे राज्य और देशभर में राजनीतिक हलचल मच गई थी। उस समय भी राहुल नवीन ने कोलकाता आकर ईडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। अब, आईपैक प्रकरण के करीब दो सप्ताह बाद उनका दोबारा कोलकाता आना कई संकेत दे रहा है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर