home page

छेड़छाड़ के मुद्दे पर तन्मय भट्टाचार्य के साथ खड़े हुए विकास रंजन, 'बड़ी साजिश' करार दिया

 | 
छेड़छाड़ के मुद्दे पर तन्मय भट्टाचार्य के साथ खड़े हुए विकास रंजन, 'बड़ी साजिश' करार दिया


कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महिला पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में माकपा के वरिष्ठ निलंबित नेता तन्मय भट्टाचार्य के साथ माकपा नेता और वकील विकास रंजन भट्टाचार्य खड़े हुए हैं। उन्होंने इसे बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तन्मयबाबू दोषी हैं तो उन्हें जरूर सजा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि निलंबित नेता तन्मय भट्टाचार्य को एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की शिकायत के सिलसिले में सोमवार को बारानगर पुलिस थाने में तलब किया गया। भट्टाचार्य को जाने देने से पहले पुलिस स्टेशन में कई घंटों तक पूछताछ की गई।

तन्मय भट्टाचार्य ने दावा किया है कि उनके खिलाफ योजनाबद्ध मानहानि की जा रही है।

पूर्व माकपा विधायक ने दावा किया कि महिला पत्रकार जिस घटना की बात कर रही है, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि उनका वजन 83 किलो है, जबकि महिला पत्रकार का वजन 40 किलो है। अगर गोद में बैठ जाते तो पत्रकार को दिक्कत नहीं होती! इस टिप्पणी ने माकपा पार्टी को सवालों के कठघड़े में खड़ा कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा