उत्तरपाड़ा में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न, आरोप पूर्व तृणमूल पार्षद के बेटे पर
हुगली, 18 जनवरी (हि.स.)। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में एक बार फिर नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि छत पर बगीचा दिखाने के बहाने आरोपित ने शनिवार अपराह्न नाबालिका को अपने घर बुलाया। इसके बाद आरोपित ने नाबालिका के साथ यौन उत्पीड़न के साथ-साथ बलात्कार की कोशिश की। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके के निवासियों ने आरोपित को पकड़कर जमकर पीटा। सूचना मिलने पर उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
आरोप के मुताबिक, उत्तरपाड़ा के एक तृणमूल कांग्रेस के पूर्व दिवंगत पार्षद के बेटे ने नाबालिका को अपने घर बुलाया। नाबालिका के पिता का आरोप है कि दूसरी मंजिल पर छत का बगीचा दिखाने के बहाने आरोपित ने उनकी बेटी को बुलाया था। जब आरोपित ने बलात्कार की कोशिश की, तो नाबालिका किसी तरह वहां से भागने में सफल रही। इसके बाद पुलिस ने आकर आरोपित को गिरफ्तार किया।
आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाकर शनिवार रात को इलाके के निवासियों ने थाना घेराव किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा और सीपीएम के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने उत्तरपाड़ा में इस तरह की घटनाओं का विरोध जताया।
जिला भाजपा नेता पंकज राय ने कहा, तृणमूल नेताओं ने पश्चिम बंगाल को दुष्कर्म का अड्डा बना दिया है। अभी हाल ही में हिंदमोटर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उसमे तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता का नाम आया था और अब फिर तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व दिवंगत पार्षद के बेटे पर नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह बेहद शर्मनाक है।
वहीं सीपीएम के पूर्व विधायक श्रुतिनाथ प्रहराज ने कहा, आरोपित पूर्व तृणमूल पार्षद का बेटा है। इसलिए पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। हम थाने आए हैं ताकि किसी भी तरह इस केस को दबाया न जाए। हम भी इसका अंत देखकर छोड़ेंगे।
हालांकि, घटना के बाद आरोपित के बेटे ने कहा, मेरे पिता निर्दोष हैं। वह बच्चों से थोड़ा प्यार करते हैं। इधर, इलाके के निवासियों ने पूरी घटना का विरोध करते हुए आरोपित की कड़ी सजा की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि गत 8 जनवरी को उत्तरपाड़ा के हिंदमोटर में बंद फैक्ट्री में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। उस घटना में एक युवा तृणमूल कार्यकर्ता और उसके दो दोस्तों पर आरोप लगे थे। पुलिस ने उस मामले में नाबालिग के दोस्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

