home page

सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

 | 

जलपाईगुड़ी, 5 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर और दूसरी पूर्व धनतला इलाके में हुई है। मृतकों की पहचान सिलीगुड़ी के उत्तर भारतनगर निवासी सायन मित्रा (25) और अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण कामाख्यागुड़ी निवासी मनोज बर्मन (24) के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात पहली दुर्घटना फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर हुई। तेज़ रफ्तार बाइक अनियतंत्रित होकर दुर्घटनग्रस्त होने से सायन मित्रा की मौत हो गई।वहीं, पहली घटना के लगभग आधे घंटे बाद फुलबाड़ी तिस्ता कैनाल रोड के पास पूर्व धनतला क्षेत्र में दूसरी दुर्घटना हुई। यहां भी बाइक दुर्घटना में मनोज बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार