home page

कोलकाता में दो अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या

 | 
कोलकाता में दो अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या


कोलकाता, 19 जनवरी (हि. स.)। महानगर कोलकाता में सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से फांसी लगाकर आत्महत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में एक 21 वर्षीय युवक और एक 69 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पहली घटना साउथ सब-़ डिवीजन के बांसद्रोणी थाना क्षेत्र की है। यहां सोनाली पार्क इलाके के सी-132 नंबर मकान में रहने वाली शकुंतला जाना (69) को उनके घर में फांसी के फंऐदे थंत लटका हुआ पाया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर एम.आर. बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, वृद्धा को साड़ी से छत के पंखे में फांसी लगाई हुई अवस्था में पाया गया।

दूसरी घटना साउथ ईस्टर्न डिवीजन के करया थाना क्षेत्र की है। न्यू कासिया बागान लेन स्थित चार मंजिला आवासीय इमारत के प्रथम तल पर एक बाथरूम से युवक शेख असराफुल नजीर (21) का शव बरामद किया गया। युवक को दीवार में लगे लोहे के पाइप से ‘गमछा’ के सहारे फांसी पर लटका पाया गया। परिजन उसे तुरंत सी.एन.एम.सी. अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस दोनों मामलों में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि किसी भी मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता