home page

कुलबनी क्षेत्र में 20 हाथियों का अनियंत्रित झुंड, गन्ने की फसलों को भारी नुकसान

 | 
कुलबनी क्षेत्र में 20 हाथियों का अनियंत्रित झुंड, गन्ने की फसलों को भारी नुकसान


पश्चिम मेदिनीपुर, 08 दिसंबर (हि. स.)। केशियाड़ी के कुलबनी इलाके में सोमवार शाम अचानक 20 हाथियों का एक बड़ा झुंड घुस आने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग के अनुसार, यह झुंड सांकरेल क्षेत्र की ओर से केशियाड़ी में प्रवेश करता है। झुंड में चार-पांच छोटे शावक भी शामिल थे।

हाथियों के पहुंचने की खबर फैलते ही देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग कुलबनी क्षेत्र में इकट्ठा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने और हाथियों को सुरक्षित दिशा में ले जाने के लिए बेलदा वन विभाग तथा हुला पार्टी की टीमें सक्रिय हो गईं।

वन विभाग ने बताया कि झुंड को वापस नौयाग्राम के जंगल की ओर भेजने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है। इसी गन्ने की फसल की ओर आकर्षित होकर हाथी गांव में घुस आए। गन्ने के खेतों में भारी नुकसान होने की खबर है। वन कर्मियों ने गांव के लोगों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की अपील की है।

वन विभाग की टीमें रात तक अभियान चलाकर हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर ले जाने में जुटी थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता