तृणमूल ने 50 विधायकों की सूची बनाई, पार्टी व्हिप की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

कोलकाता, 27 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक अनुशासनात्मक समिति ने उन लगभग 50 विधायकों की सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने बजट सत्र के दूसरे चरण के अंतिम दिन पार्टी व्हिप की अवहेलना की थी। इन विधायकों पर कार्रवाई का निर्णय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे से शुक्रवार रात लौटने के बाद लिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन 50 विधायकों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है—एक, जिन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना या वैध कारण के विधानसभा की कार्यवाही से अनुपस्थिति दर्ज कराई, और दूसरे, जिन्होंने उचित कारण बताते हुए पहले से ही अनुपस्थिति की जानकारी दी थी।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के कार्यालय से उन विधायकों की जानकारी ली गई, जिन्होंने पूर्व में अपने अनुपस्थित रहने का औचित्य स्पष्ट किया था। एक मंत्री ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि केवल 10 विधायकों, जिनमें दो कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं, ने अपनी अनुपस्थिति को लेकर पहले से उचित कारण दिया था।
शुरुआती योजना के तहत अनुशासनात्मक समिति की अगली बैठक 29 मार्च को होनी थी, लेकिन ईद के कारण इसे टाला जा सकता है। अब संभावना है कि यह बैठक एक अप्रैल या उसके बाद होगी, जब तक मुख्यमंत्री भी इंग्लैंड से लौट आएंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया जाए।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने 19 और 20 मार्च को बजट सत्र के अंतिम दो दिनों के लिए अपने विधायकों को 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का व्हिप जारी किया था। 19 मार्च को उपस्थिति लगभग पूरी रही, लेकिन 20 मार्च को 50 से अधिक विधायक गैरहाजिर रहे, जिससे पार्टी नेतृत्व नाराज है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन विधायकों को सिर्फ चेतावनी दी जाती है या फिर उन पर कोई सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है।
पिछले हफ्ते, मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा सीट के विधायक हुमायूं कबीर को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अनुशासनात्मक समिति के सामने पेश होना पड़ा था। हालांकि, उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और सिर्फ भविष्य में ऐसे बयान देने से बचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर