home page

वृद्ध महिला ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश

 | 
वृद्ध महिला ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश


सिलीगुड़ी, 11 जून (हि. स.)। भक्तिनगर थाना अंतर्गत श्रीमा सारणी इलाके में एक वृद्ध महिला ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। वृद्ध महिला का नाम जोशना बसाक है। वृद्ध महिला सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत है।

सूत्रों के अनुसार, वृद्ध महिला लंबे समय से मानसिक तनाव में है। दो दिन पहले भी वृद्ध महिला ने खुद को आग आत्मदाह करने की कोशिश की थी, लेकिन परिवार के लोगों ने बचा लिया था। बुधवार दोपहर को वृद्ध फिर आत्महत्या करने के लिए

कुएं में छलांग लगा दिया जिसे उसकी बेटी ने देख लिया और चिल्लाने लगी। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना आशीघर चौकी की पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद वृद्ध को कुएं से बाहर निकाला और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार