रेललाइन मरम्मत के दौरान तकनीकी खराबी, पदातिक एक्सप्रेस के यात्री घंटों रहे परेशान
कूचबिहार, 21 जनवरी (हि. स.)। रेललाइन पर चल रहे कार्य के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को पदातिक एक्सप्रेस के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सियालदह से अलीपुरद्वार जा रही पदातिक एक्सप्रेस न्यू चेंगराबांधा स्टेशन पर लंबे समय तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों में रोष उत्पन्न हो गया।
हालात ऐसे हो गए कि कई यात्री ट्रेन छोड़कर बस या छोटे वाहन किराए पर लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होने को मजबूर हो गए। स्टेशन से सटे न्यू चेंगराबांधा बाईपास इलाके में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।
रेल सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह जमालदह के गोपालपुर रेलवे स्टेशन के पास रेललाइन के काम में लगी एक अत्याधुनिक मशीन अचानक खराब हो गई।
रेलकर्मी के अनुसार, पास की बांस झाड़ी से टकराने के कारण मशीन का तार कट गया, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई।
इधर, करीब तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रेन के खड़े रहने से यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खराब मशीन को हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद रेललाइन से बाधा हटाई गई। अंततः दोपहर करीब ढाई बजे पदातिक एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया, तब जाकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सही समय की जानकारी नहीं दी जा सकी, जिससे यात्रियों में भ्रम और असंतोष की स्थिति बनी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

