भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नितिन नवीन को शुभेंदु अधिकारी ने दी बधाई
| Dec 14, 2025, 21:03 IST
कोलकाता, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बधाई दी है।
शुभेंदु अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, श्री नितिन नवीन जी को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह आपके अटूट समर्पण, नेतृत्व और अथक जनसेवा की एक महत्वपूर्ण मान्यता है। मैं इस महत्वपूर्ण भूमिका में आपकी सफलता के लिए आशा और प्रार्थना करता हूं और विश्वास करता हूं कि आप 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

