home page

सिलीगुड़ी में चोरी का सामान बरामद, एक गिरफ्तार

 | 
सिलीगुड़ी में चोरी का सामान बरामद, एक गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी के पूर्व विवेकानंद पल्ली इलाके में चोरी हुए सामान के साथ एक युवक को आशिघर फांड़ी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम संजू दास है। वह फकदईबाड़ी इलाके का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, एक दिसंबर की दोपहर घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर पूर्व विवेकानंद पल्ली में चोरी की घटना हुई। शिकायतकर्ता बिमल भौवाल ने आशिघर फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अगले ही दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

रिमांड के दौरान पूछताछ में संजू दास ने बताया कि चोरी किए गए गहने उसने अपने घर में छिपा रखे है। पुलिस जब उसे लेकर उसके घर पहुंची तो पाया कि सभी गहने मिट्टी के चूल्हे के अंदर मिट्टी में दबाकर रखे गए थे। पुलिस ने वहीं से सभी चोरी गए गहने बरामद कर लिए। वहीं, आशिघर फांड़ी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार