home page

स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने आसनसोल तथा बाराबनी विधानसभा के नागरिकों से एसआईआर की प्रक्रिया का किया निरीक्षण

 | 

आसनसोल, 15 दिसंबर (हि. स.)।

मतदाता सूची के् विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का जायजा लेने चुनाव आयोग के निर्देश पर स्पेशल रोल ऑब्जर्वर समिता पांडे ने सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले की आसनसोल महकमा के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को ही एसआईआर की वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी है। पश्चिम बर्दवान जिले में तीन लाख से अधिक वोटरों ने एन्यूमरेशन फॉर्म जमा नहीं किया है। इसलिये उनके नाम कटने की आशंका है। वहीं बड़ी संख्या में इंम्योरेशन फार्म में गड़बड़ियां भी मिली हैं। जिले की स्पेशल रोल ऑब्जर्वर समिता पांडे ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर नागरिकों से बात किया। नयी मतदाता सूची बनने से पहले उसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए चुनाव आयोग सख्त निगरानी बरत रहा है। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां वोटर लिस्ट में एसआईआर से जुड़ी गड़बड़ियों की शिकायतें कर रही हैं और उन शिकायतों की जांच को लेकर भी स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने निरीक्षण किया।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती पांडे ने सोमवार को सालानपुर ब्लॉक के कल्ला ग्राम पंचायत अंतर्गत केसियाड़ी आदिवासी पाड़ा, चित्तरंजन ब्लॉक के मोहनपुर और बाराबनी ब्लॉक के कई जगहों का दौरा किया। इसके साथ ही श्रीमति पांडे ने आसनसोल नॉर्थ विधानसभा अंतर्गत रेलपार के जहांगिरी मोहल्ला भी पहुंचीं।

उन्होंने स्थानीय निवासियों से बात की और एसआईआर से संबंधित आगे होने वाली पूरी प्रक्रियाओं से सबको अवगत कराया। दस्तावेज दुरुस्त रखने की अपील की। किसी तरह की समस्या होने पर आयोग के निर्देशों के अनुपालन की बात कही।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती पांडेय के अलावा इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर कौशिक मुखर्जी, सालानपुर ब्लॉक ऑफिसर देबांजन विश्वास, जॉइंट ब्लॉक ऑफिसर रवि सौरव, एडी और राजश्री मुखर्जी आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा