home page

फार्म-7 जमा देने गए भाजपा के बूथ लेवल एजेंट को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरा, आसनसोल एसडीओ कार्यालय में भाजपा और तृणमूल के बीच झड़प

 | 
फार्म-7 जमा देने गए भाजपा के बूथ लेवल एजेंट को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरा, आसनसोल एसडीओ कार्यालय में भाजपा और तृणमूल के बीच झड़प


आसनसोल, 19 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान फार्म-7 जमा देने को लेकर सोमवार को आसनसोल एसडीओ कार्यालय में भाजपा तथा तृणमूल के बीच जमकर धक्का-मुक्की मारपीट हुआ।

फॉर्म-7 जमा देने की सोमवार को अंतिम तिथि थी। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 139 के बीएलए-2 बृजेश कुमार वर्मा और उनके सहयोगी जब आसनसोल एसडीओ कार्यालय में फार्म-7 जमा देने पहुंचे थे। तभी पार्षद अशोक रुद्र, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णेन्दु चौधरी, यूथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कहकशा रियाज तथा भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उन पर टूट पड़े। फॉर्म-7 की फाइल उनसे छीन ली गयी।

तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के बूथ लेवल एजेंट जानबूझकर वैध मतदाताओं का नाम सूची से बाद दिलाने के लिए फॉर्म-7 जमा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फॉर्म-7 पर पहले से ही नॉट इंडियन सिटीजन में टिक मारा हुआ है। उन्होंने इस फॉर्म को लेकर संदेह जताया तथा कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है। जिससे आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से वैध मतदाताओं को सूची से नाम काटा जा रहा है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल एजेंट से फाइल छीन लिया तथा उन फाइलों को आग के हवाले कर दिया गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं को देखकर कार के मालिक भाग खडे हुये। साथ ही भाजपा के बीएलए मौके से भाग निकले। आसनसोल एसडीओ कार्यालय परिसर में ही भाजपा तथा तृणमूल कार्यकर्ताओ के बीच जमकर हाथापाई हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक तृणमूल कार्यकर्ता को हेलमेट से मार दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कार को एसडीओ कार्यालय से थाने लेकर गई।

विवाद की सूचना पाकर भाजपा के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य को मिली तो वह भी दलबल के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां मौके पर आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्र पाल, भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदू मुखर्जी, अभिजीत राय सहित सभी कोर्ट पहुंच गए। तकरीबन एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच झड़प हुईं। पुलिस ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों को शांत किया तथा वहां से हटाया।

आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णेन्दु चौधरी ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर एक-एक घर में दो-दो तीन-तीन बार गए थे। उसके बावजूद बूथ लेवल एजेंट आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हजारों जायज मतदाताओं को अवैध बता कर फॉर्म-7 भर कर जमा कर रहे हैं। चुनाव में हार जीत एक अलग विषय है। लेकिन इस तरह गलत तरीके से किसी भी वैध मतदाता को मतदाता सूची से नाम कटवाना कहां तक उचित है या प्रशासन को देखना होगा।

भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि फार्म-7 देने की अंतिम तिथि थी. एसडीओ कार्यालय के भीतर तृणमूल के लोगों ने महिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया। पुलिस पूरी तरह से व्यर्थ है। इस पूरे प्रकरण में डीएम, आसनसोल एसडीओ और इआरओ मुक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से संग्रह की गई फॉर्म-7 की अधिकांश फाइल जला दी गई। उन्होंने कहा कि वह लोग यहां से सीधे थाने में शिकायत दर्ज की जाएगी और फॉर्म-7 जमा होगा।

उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल दक्षिण पुलिस चौकी तथा भगत सिंह मोड़ पर फार्म-7 जमा करने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा