home page

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने 10 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की

 | 

कोलकाता, 08 दिसंबर (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ और पुलिस ने मालदा जिले के सीमा क्षेत्रों से अलग-अलग छापों में लगभग 10 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की, 10 हजार रुपये से अधिक की नकली भारतीय मुद्रा जब्त किया और दो संदिग्धों को पकड़ा।

सूत्रों के अनुसार, महादिपुर अंतरराष्ट्रीय भूमि बंदरगाह पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रज्जोवान को रोका। उसके पास लगभग 20 हजार रुपये की नकली भारतीय मुद्रा मिली। रज्जोवान बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले के खारियाल गांव का निवासी है और वैध पासपोर्ट व वीजा पर भारत आया था। पूछताछ में उसने दावा किया कि सोनामस्जिद पनामा पोर्ट पर बांग्लादेशी टाका बदलवाते समय उसे अंजाने में नकली भारतीय नोट मिल गए। इसके बाद उसे अंग्रेजी बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

एक अन्य अभियान में, कालियाचक पुलिस ने मोजामपुर सीमा क्षेत्र में तलाशी के दौरान 4.400 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। चार पॉलीपैकेट में बंद यह माल सुखचंद शेख के घर के पास से मिला, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

मालदा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि सीमा पार से नशीली सामग्री की तस्करी की सूचना मिलने पर अचानक छापेमारी की गई। इसी दौरान जिले की एक अन्य कार्रवाई में मालदा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने लगभग 100 ग्राम संदिग्ध नशीला पाउडर बरामद कर आमिरुल शेख और बाबर शेख को गिरफ्तार किया। दोनों वैष्णवनगर क्षेत्र के निवासी हैं। जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर