सड़क दुघर्टना में व्यक्ति की मौत
पश्चिम मेदिनीपुर, 21 जनवरी (हि. स.)। जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोक्तापोल इलाके में मंगलवार देर रात 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालू से लदे एक ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खड़गपुर-बालेश्वर 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोक्तापोल स्थित एक होटल में भोजन करने के बाद उक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान खड़गपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति सड़क से दूर जा गिरा। आरोप है कि ट्रक चालक वाहन मृतक के ऊपर से ही ट्रक लेकर फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही नारायणगढ़ थाना पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी और कुछ दवाइयां बरामद हुई हैं।
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के साथ-साथ फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

