विचाराधीन कैदी के फरार होने के मामले में जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब
कोलकाता, 08 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर सब्सिडियरी करेक्शनल होम से पॉक्सो मामले में गिरफ्तार एक अंडरट्रायल बंदी के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जबकि पुलिस आरोपित की तलाश तेज कर रही है।
यह घटना रविवार सुबह नियमित सेल गिनती के दौरान सामने आई, जब जेल सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि आरोपित अपनी कोठरी से फरार हो चुका है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बंदी सुधार गृह की दीवार फांदकर भाग निकला। मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने संबंधित जेल अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
श्रीरामपुर के सब-डिविजनल ऑफिसर शम्भूद्वीप सरकार ने सोमवार को बताया कि सुधार गृह के अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उसी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उनके अनुसार रविवार को आरोपित के फरार होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
घटना के बाद पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुधार गृह के सुरक्षा प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

