कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच की मांग को लेकर रैली

 | 

कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। कोलकाता में गुरुवार को एक रैली निकाली गई, जिसमें राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की पुलिस द्वारा सक्रिय जांच की मांग की गई।

इस रैली का आयोजन 'अभया मंच' नामक संगठन ने किया। प्रतिभागियों ने आरोप लगाया कि पुलिस कुछ मामलों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की जांच को लेकर लापरवाही बरत रही है।

रैली में शामिल एक प्रतिभागी ने यह भी आरोप लगाया कि आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह रैली साल्ट लेक स्टेडियम स्थित बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने महिलाओं पर हुए सभी अत्याचारों की निष्पक्ष और सक्रिय जांच की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर