कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कीं, कुछ की सेवा घटाई
कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.) । कोहरे के कारण रेलवे ने दिसंबर से फरवरी के बीच यात्री सुरक्षा और संचालन को बेहतर बनाने के लिए चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की सेवाओं को भी सीमित किया गया है।
पूर्वी रेलवे के संचालन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कोहरे के चलते दृश्यता कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ती है। इस दौरान दुर्घटनाओं को रोकने और संचालन को कुशल बनाने के लिए प्रभावित रूटों पर ट्रेनों की संख्या घटाई जाती है। उन्होंने कहा, हम कोशिश करते हैं कि उन ट्रेनों को चुना जाए जिनमें इस समय कम यात्री सफर करते हैं।
-----
रद्द की गई ट्रेनें:
हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस
कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस
नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस
--------
इन ट्रेनों के रद्द होने की समय सीमा इस प्रकार है:
उपासना एक्सप्रेस: 3 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक।
झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस: 6 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक।
कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस: 2 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक।
नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस: 1 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक।
इसके अलावा, मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस की सेवाएं भी दो दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक सीमित रहेंगी। इस अवधि में यह ट्रेन मथुरा और आगरा के बीच नहीं चलेगी।
-------
घटाई गई सेवा वाली ट्रेनें:
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस
आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
अजमेर-शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
अधिकारी के अनुसार, इन कदमों से राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और नेताजी एक्सप्रेस (पूर्व में कालका मेल) जैसी लोकप्रिय ट्रेनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हावड़ा और नई दिल्ली के बीच रेलवे मार्ग पहले से ही अत्यधिक व्यस्त है। अधिक ट्रेनों के संचालन से विलंब की संभावना बढ़ जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर