श्रीरामपुर जेल से लापता हुआ विचाराधीन कैदी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
हुगली, 07 दिसंबर (हि. स.)। श्रीरामपुर सुधार गृह से एक विचाराधीन कैदी लापता हो गया है। उसका नाम राजेश हाटी है। वह पॉक्सो मामले में आरोपित है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित श्रीरामपुर सुधार गृह में वह पिछले साल जून महीने से था। शनिवार को उसके लापता होने का मामला सामने आया। इस बीच उसकी तलाश के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। क्या वह भाग गया है? ऐसे में सुधार गृह की सुरक्षा कवच को भेदकर वह कैदी कैसे भाग गया? क्या सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी थी? यह सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति श्रीरामपुर के पियारापुर षष्ठीतला का निवासी है। उसके खिलाफ रिषड़ा और मगरा थाने में शिकायत दर्ज थी। पॉक्सो मामले में भी वह आरोपित है।
श्रीरामपुर सुधार गृह के अंदर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इस बीच उस फुटेज को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सुधार गृह की कड़ी सुरक्षा घेरे को पार करके वह व्यक्ति कैसे गायब हो गया? यह सवाल उठ रहा है। इस मामले में जेल अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
श्रीरामपुर के महकमा अधिकारी शंभुदीप सरकार ने रविवार को बताया कि सुधार गृह से कैदी के लापता होने का मामला सामने आने के बाद ही सुधार गृह अधिकारियों को थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। वह व्यक्ति कैसे लापता हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या सुरक्षा में कोई चूक हुई थी या फिर किसी की मिलीभगत से यह घटना हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपित की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

