रविवार और छुट्टियों के दौरान रेल यात्रियों के लिए खुले रहेंगे टिकट काउंटर
| Aug 1, 2025, 16:55 IST
कोलकाता, 01 अगस्त (हि. स.)। इस महीने यानी अगस्त में रविवार और छुट्टियों के दिनों में सुबह के समय 57 स्थानों पर यात्री टिकट काउंटर खुले रहेंगे। शुक्रवार को पूर्व रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल ने रविवार यानी तीन अगस्त, 10 अगस्त, 15 अगस्त (राष्ट्रीय अवकाश), 17 अगस्त, 24 अगस्त, 31 अगस्त को सुबह 57 स्थानों पर पीआरएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। जिससे यात्री रविवार और छुट्टियों के दिनों में एआरपी (अग्रिम आरक्षण अवधि) टिकट आरक्षित कर सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

