home page

कुएं में गिरा व्यक्ति, दमकल और पुलिस ने बचाई जान

 | 
कुएं में गिरा व्यक्ति, दमकल और पुलिस ने बचाई जान


सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (हि.स)। सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास नेताजी मोड़ इलाके में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति अचानक एक कुएं में गिर गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह-सुबह कुएं के भीतर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद तुरंत सिलीगुड़ी दमकल विभाग को सूचना दी गई। खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

दमकल कर्मियों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुएं से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति किस तरह कुएं में गिरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति को अक्सर एनजेपी इलाके में घूमते हुए देखा जाता है। एनजेपी थाने की पुलिस ने व्यक्ति की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार